नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अगर आप मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको अपनी जेब थोड़ा और ढीली करनी पड़ सकती है। मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक वैगनआर (WagonR) की कीमतों में 15,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी वैगनआर (WagonR) के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS ड्यूल-टोन वैरिएंट्स पर लागू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.5.99 लाख की इस कार का फिर चला जादू, 10 महीने में ही 1.64 लाख घरों तक पहुंचीवैगनआर के सभी वैरिएंट्स पर बढ़ी कीमतें अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमतें 10,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं। अब वैगनआर (Wagon R) की एक्स-शोरूम कीमतें 5.64 लाख रुपये से शुरू होकर 7.47 लाख रुपये तक जाती हैं।इंजन ऑप्शन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं ग्राहकों को मारुति वैगनआर (Wagon R) म...