गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- अमेठी। अमेठी विधानसभा क्षेत्र में जर्जर और बदहाल हो चुकी सड़कों के नवनिर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अमेठी विधानसभा क्षेत्र की कुल 30 सड़कों के निर्माण की कार्य योजना तैयार की गई है। इन सड़कों की कुल लंबाई करीब 45 किलोमीटर बताई जा रही है। जिनके निर्माण पर लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। लंबे समय से क्षेत्र की कई प्रमुख और संपर्क मार्गों की सड़कें खराब स्थिति में हैं। जिससे राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह बने गड्ढे, टूटी सतह और जलभराव की समस्या के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है। ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार सड़कों के नवीनीकरण की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी विभाग ने इन सड़कों का सर...