मुजफ्फर नगर, जून 23 -- 34वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु (पुरुष-महिला) चैंपियनशिप 2025 में श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस के छात्र शाहवेज ने 100 प्लस किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 34वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु (पुरुष-महिला) चैंपियनशिप 2025 राजस्थान में वुशु एसोसिएशन द्वारा 14 जून से 19 जून तक पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित की गई, जिसमें देश के 29 राज्यों के लगभग 1600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें श्री राम कालेज के बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र शाहवेज ने 100 प्लस किग्रा पुरुष भार वर्ग में रजत पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल व अन्य शिक्षकों ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार, ने शाहवेज...