नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Maruti Suzuki Q3 Result: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का प्रॉफिट 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,206.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 2,406.1 करोड़ रुपये था। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 14.56 प्रतिशत बढ़कर 33,512.8 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 29,251.1 करोड़ रुपये थी।  दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान एबिटा से पहले की कमाई सालाना आधार पर 2,833 करोड़ रुपये से 38% बढ़कर 3,908 करोड़ रुपये हो गई। कमोडिटी की कीमतों में नरमी, क्षमता उपयोग में सुधार, लागत ...