दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए कॉलेजों का चयन और काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इस वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में 339 कॉलेजों में कुल 37 हजार 150 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इनमें छह सरकारी, 28 अंगीभूत एवं कुल 305 निजी कॉलेज शामिल हैं। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए बिहार राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सीईटी-बीएड-2025 का आयोजन 28 मई को हुआ था, जिसका परीक्षा परिणाम नौ जून को प्रकाशित किया गया। राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में एनसीटीई से स्वीकृत सीटों के विरुद्ध नामांकन होना है। इसके लिए 16 से 29 जून तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलेगी। इसके अंतर्गत सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल्स...