पिथौरागढ़, जून 9 -- पिथौरागढ़। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 339 वें दिन भी जारी रहा ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधरोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत पर्यटकों ने पौधरोपण किया । इस आंदोलन से विवाह समारोह को जोड़ते हुए गुरुरानी की पहल पर रई निवासी मोहित व गणकोट की मोनिका ने परिणय सूत्र में बंधने पर परिणय पौध लगाया। गुरुरानी ने उन्हें शपथ दिलाई। मोहित व मोनिका ने कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे। विवाह समारोह में शामिल सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर सेवानिवृत अध्यापक भुवन चंद्र भट्ट, केएस धामी, हर सिंह सहित कई उपस्थित रहे।

हिंदी...