मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 3371 स्कूलों में महज 41 स्कूल के बच्चे ही अबतक वीरों की कहानी से रूबरू हुए और उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सके हैं। 10 नवंबर तक ही वीरगाथा प्रोजेक्ट में शामिल होने की अंतिम तिथि है, लेकिन जिले में दो फीसदी स्कूल और बच्चे भी इसमें शामिल नहीं हुए हैं। स्कूलों की इस लापरवाही पर डीईओ ने जवाब मांगा है। जिला स्तर पर हुई समीक्षा में यह सामने आया है। इसमें भी कई प्रखंड ऐसे हैं, जहां से एक भी स्कूल के बच्चे इसमें शामिल नहीं हुए हैं। रक्षा मंत्रालय के वीरगाथा प्रोजेक्ट में सभी स्कूलों को शामिल होने का निर्देश मिला था। वीरगााथा मिशन का उद्देश्य देश के वीरों के जीवन एवं बलिदान की कहानियों के जरिए विद्यार्थियों में बहादुरी और देशप्रेम की भावना को जागृत करना है। प्रोजेक्ट वीरगाथा मे...