भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। भागलपुर जिले में सड़कों के नवीकरण और पुल-पुलियों के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य शुरू होने जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीणों को जिला और प्रखंड मुख्यालयों तक आने-जाने में कोई परेशानी न हो, खासकर बाढ़ और बरसात के दिनों में। मुख्यमंत्री अनुरक्षण नीति के तहत सड़कों का नवीकरण लगातार जारी है। इसके साथ ही ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण और प्रबंधन कार्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत, मार्च 2024 तक जिन सड़कों की पंचवर्षीय मेंटेनेंस अवधि समाप्त हो चुकी है और वे जर्जर हो गई हैं, उनका नवीकरण किया जाएगा। भागलपुर जिले में, कुल 337 सड़कों के नवीकरण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई ...