देवरिया, अक्टूबर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय 69 वीं जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। प्रतियोगिता में देवरिया ग्रामीण 335 अंक हासिल करने के साथ ही ओवरऑल चैंपियन रहा। वहीं 293 अंक के साथ भाटपार रानी दूसरे व 141 अंक प्राप्त कर देवरिया सदर तीसरे स्थान पर रहा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका, प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र, डॉ अजय मणि त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण के किताबुद्दीन ने अंडर 14 में 200, 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद में गोल्ड जीता। वहीं सदर के करन गुप्ता ने अंडर 17 में 800,1500 मीटर दौड़ में गोल्ड व 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर जीता। जबकि भाटपार रानी के लक्की यादव ने गोला ...