अमरोहा, दिसम्बर 14 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए शनिवार को आठ केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। सभी केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। प्रवेश परीक्षा में 3326 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 2098 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1228 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। शनिवार की सुबह 10:30 पर परीक्षा आयोजित हुई। सुबह दस बजे से पहले ही छात्र-छात्रा परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। केंद्रों पर तैनात स्टाफ ने छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली। तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश मिला। जिले में आठ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। इनमें जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा, सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर, भगवत शरण इंटर कॉलेज जोया, श्री गांधी व...