नई दिल्ली, मार्च 10 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। टीटीएमएल के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 64.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। टीटीएमएल के शेयरों में पिछले 5 साल में 3300 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। टीटीएमएल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 111.48 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 54.01 रुपये है। 3300% से ज्यादा उछले हैं TTML के शेयरटाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयर पिछले पांच साल में 3300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टीटीएमएल के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.83 रुपये पर थे। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 64.70 रुपये पर जा पहुंचे ...