नई दिल्ली, मई 26 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्टर ने वित्तीय मोर्चे पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। बैंकों और वित्तीय संस्थानों से रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अपना स्टैंडअलोन नेट डेट जीरो पर ले आई है। यानी, कंपनी पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का अब कोई बकाया नहीं रह गया है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 3300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। कंपनी ने यह बात एक्सचेंज फाइलिंग में कही है। 4387 करोड़ रुपये का मुनाफाअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को चौथी तिमाही में 4387 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। वहीं, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का एडजस्टेड इबिट्डा तिमाही आधार पर 681 पर्सेंट बढ़कर 8876 करोड़ रुपये रहा है। अगर पूरे वित्त ...