बदायूं, अगस्त 8 -- खरीफ की सीजन में किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरकों को निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराने, जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर कृषि अफसरों द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी जारी है। गुरुवार के लिए जिला कृषि अधिकारी ने उस्मानपुर के एक उर्वरक विक्रेता के खिलाफ निर्धारित से अधिक दर पर यूरिया बेचने पर एफआईआर करायी। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत दो अगस्त के लिए किसान सेवा केंद्र उस्मानपुर दहगवां का किसानों की ओवररेटिंग की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन निरीक्षण के दौरान दुकान बंद मिली। वहां पर मिले किसानों ने जिला कृषि अधिकारी को बताया कि यूरिया की बोरी 330 रुपये की दी जा रही है, जबकि इसका निर्धारित मूल्य 266.50 पैसे है। इसी बीच किसानों द्वारा अवैध भंडारण की भी शिकायत की गयी। जिला कृषि अधिक...