अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, निज संवाददाता महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को जिले भर में नवसाक्षरों के लिए बुनियादी परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए जिले में 258 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। खुशनुमा मौसम में जिले भर में 33 हजार 604 नवसाक्षरों ने बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल हुई।परीक्षा में शामिल होने आई महिलाओं में उत्साह देखा गया। परीक्षा में 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई। परीक्षा के लिए उन महिलाओं में भारी उत्साह था, जो पहले कभी नहीं पढ़ी थी और नव साक्षर बनकर यह परीक्षा देने आई। कई महिलाएं घर के चूल्हा चौकी को छोड़कर घुंघट डालकर परीक्षा देने पहुंची हुई थी। दरअसल यह परीक्षा नवसाक्षरों के पढ़ने, लिखने और गणित के कार्यात्मक ज्ञान के आकलन के लिए आयोजित की गई। जिन स्कूलों म...