गुमला, मई 17 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बीते तीन दिनों से बिजली संकट झेल रहे हैं। तीन दिन पूर्व बारिश और तेज हवा के कारण रायडीह प्रखंड के मरियम टोली में 33 हजार वोल्ट का विद्युत पोल गिर गया। जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।बिजली नहीं होने से लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं और रात होते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से अब तक किसी प्रकार की मरम्मत कार्य शुरू नहीं की गई है। जिससे लोगों में आक्रोश है। वहीं गोविंदपुर बगीचा के पास सड़क से महज चार-पांच फीट ऊपर विद्युत तार झूल रहा है। जो गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कर बिजली आपूर्ति बहाल करनी चाहिए, लेकिन विभाग की लापरवाही का...