सोनभद्र, जुलाई 17 -- सोनभद्र। जिला मुख्यालय (छपका) स्थित 132 केवीए उपकेंद्र से पन्नूगंज जाने वाली 33 हजार लाइन पर बारिश के दौरान बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की वजह से नई बाजार से लेकर खलियारी तक की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। 33 हजार लाइन पर दो स्थान पर बिजली गिरने से तकनीकी गड़बड़ी आई है। इससे क्षेत्र के चार उपकेंद्रों से जुड़े 250 से अधिक गांवों में बीते 18 घंटे से अधिक समय से आपूर्ति बाधित है। बिजली सप्लाई बाधित होने से पीने के पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। गुरुवार को सुबह से ही बिजली विभाग की टीम मरम्मत कार्यों में जुटी रहीं। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के छपका स्थित 132 केवीए उपकेंद्र से पन्नूगंज क्षेत्र में 33 हजार लाइन गई है। इस 33 हजार लाइन से कुसुम्हा उपकेंद्र के साथ ही पन्नूगंज, रामपुर और दुबेपुर विद्युत उपकेंद्र को बिजली...