हजारीबाग, जून 9 -- केरेडारी टंडवा। प्रतिनिधि। केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दम्भाबागी सबस्टेशन में रविवार की दोपहर 33 हजार तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से ग्राम लोचर गांव निवासी सबस्टेशन ऑपरेटर 32 वर्षीय उदय कुमार महतो, पिता बैजनाथ महतो की मौत हो गई। इसी को लेकर आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने टंडवा-केरेडारी मुख्य मार्ग के फोर लाइन मोड़ के पास जाम कर दिया है। परिजन व ग्रामीणों की मांग है कि करम मोड़ सबस्टेशन ऑपरेटर को गिरफ्तार किया जाए, मृतक की पत्नी को नौकरी और मुआवजा दी जाए। बताया जाता है कि करम मोड़ सबस्टेशन से 33 हजार बिजली का साइड डाउन लेकर दम्भाबागी सबस्टेशन में ट्रांसफार्मर के पोल में सिटी पीटी देखने के लिए वह चढ़ा था। उसी बीच करम मोड़ के ऑपरेटर द्वारा मोबाइल पर फोन किया गया, जिसे उदय किसी कारण से रिसीव नहीं कर पाया। कुछ मिनट...