बदायूं, जून 9 -- बदायूं,संवाददाता। रविवार शाम करीब तीन बजे बहेड़ी मोड़ पर 33 हजार केवी लाइन में अचानक फॉल्ट आ गया। इससे कचहरी फीडर से जुड़े करीब आधे शहर की बिजली गुल हो गई। फॉल्ट की सूचना पर विद्युत निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और फॉल्ट को तलाशना शुरू कर दिया। बिजली कर्मचारी को फॉल्ट को तलाश कर उसे दुरुस्त करने में जुट गए हैं। शहर के लालपुल इलाके से सटे बहेड़ी मोड़ पर रविवार करीब तीन बजे 33 हजार केवी लाइन में अचानक फॉल्ट आ गया। इससे कचहरी फीडर से जुड़े कलक्ट्रेट, जिला परिषद कॉलोनी, शिवपुरम, गांधी नगर, जालंधरी सराय, लालपुल, नाहर खां सराय, जोशी मोहल्ला आदि मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गर्मी से परेशान से परेशान लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन लगाना शुरू कर दि...