गोपालगंज, जून 30 -- गर्मी व उमस में परेशान रहे थावे व इसके आसपास के ग्रामीण शाम तीन बजे आपूर्ति हुई बहाल,उपभोक्ताओं ने जतायी नाराजगी थावे, एक संवाददाता। गोपालगंज ग्रिड से आने वाली 33 हजार केवीए लाइन का जंपर कटने से थावे समेत आसपास के इलाकों में सोमवार को गर्मी और उमस के बीच छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे थावे, मीरगंज, बदरजिमी, मांझा और तेलिया बांध के पावर सब स्टेशन पूरी तरह बंद हो गए। सुबह 8 बजे पहली बार आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत के बाद दोपहर 12:30 बजे फिर हरखुआ के पास जंपर टूट गया। इससे दोबारा बिजली गुल हो गई। शाम तीन बजे के बाद जाकर आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान जगमालवा के छह, मीरगंज के सात और बदरजिमी के चार फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली बंद होने से लोगों को पंखे, कूलर बंद होने के कारण गर्मी में बेहाल रहना पड़ा। खासकर छ...