देवरिया, जनवरी 14 -- महदहा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मझौलीराज उपनगर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अब विद्युत वितरण केंद्र से सीधे 33 हजार केवीए लाइन जोड़ी जाएगी। इसके लिए अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। सलेमपुर विद्युत वितरण केंद्र पर आने वाली 33 हजार केवीए लाइन से सलेमपुर और मझौलीराज दोनों सब स्टेशनों को बिजली आपूर्ति की जाती है। इससे गर्मियों के मौसम में मझौलीराज क्षेत्र में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर दोनों सबस्टेशनों की आपूर्ति प्रभावित होती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग ने मझौलीराज सब स्टेशन के लिए अलग से 33 हजार केवीए लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। अवर अभियंता ने बताया कि सलेमपुर वितरण केंद्र से करीब 250 मीटर तक लाइन अंडरग्राउंड रहेगी, जबकि इसके आगे जमुआ गांव समेत अन्य क्षेत...