एटा, नवम्बर 25 -- कायमगंज निवासी संतोष कुमार मंगलवार को शादी समारोह के लिए अलीगंज-कायमगंज रोड स्थित एक आयोजन स्थल पर टेंट लगा रहे थे। टेंट का पाइप लगाते समय करंट लग गया। 33 हजार लाइन की चपेट में आकर कर्मी झुलस गया। जमीन पर जा गिरा। इससे वह गंभीर रुप से झुलस गया। एकत्रित लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल बिजली लाइन बंद करवाई। घायल संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लेकर पहुंचे। सीएचसी में चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...