प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज। प्रयागराज में दूसरी बार वायुसेना का माइक्रो लाइट विमान तकनीकी खराबी के चलते बुधवार तो तालाब में उतारा गया। 33 साल पहले ठीक इसी तरह का हादसा राजरूपपुर में हुआ था। 1993 में विमान की क्रैश लैंडिंग में दोनों पायलटों की जान चली गई थी। राजरूपपुर में पीडीए (तब एडीए) की निर्माणाधीन कॉलोनी बीच दोपहर एक बजे लोगों ने काफी नीचे उड़ते थे। कुछ सेकेंड में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। लोगों ने देखा कि तकनीकी खराबी के चलते तालाब में उतर रहा वायुसेना का विमान हाईटेंशन लाइन में फंस गया। एचटी लाइन में फंसते ही विमान में आग लगी और धमाका हुआ। विमान में आग लगने के बाद इसके दोनों पायलट झुलस गए। नगर निगम के पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष ने बताया कि यह नहीं पता चल पाया कि विमान में पैराशूट था या नहीं। दोनों पायलटों ने तालाब के आ...