नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- भागती-दौड़ती जिंदगी में कई बार आपसे कुछ ऐसे लोग टकरा जाते हैं, जिन्हें देखकर मन में बस यही फीलिंग और शब्द आते हैं कि 'मेड फॉर ईच अदर कपल'। ऐसे जोड़े सिर्फ एक-दूसरे के लिए बने हुए होते हैं और लोग उन्हें आदर्श जोड़ी कहते हैं। ऐसे कपल्स के बीच एक दूसरे के साथ गहरा तालमेल होता है, मानो वे एक-दूसरे के लिए ही बने हों। लेकिन आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में ज्यादातर कपल्स एक दूसरे के लिए क्वालिटी टाइम नहीं निकाल पाते हैं। नतीजा, रोज-रोज के झगड़े, बढ़ते तलाक के मामले या फिर बच्चों और परिवार के लिए शादीशुदा जिंदगी से समझौता। अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में खोया प्यार और विश्वास दोबारा पाना चाहते हैं तो न्यूरोसर्जन डॉक्टर प्रशांत काटाकोल की इन 4 बातों पर जरूर गौर करें। बता दें, 33 साल से भी ज्यादा का अनुभव रखने वाले न्यूरोसर...