गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। विवा फाउंडेशन ने सोमवार को शहर, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर के 33 विद्यालयों में संविधान ज्ञान प्रतियोगिता के तहत परीक्षा का आयोजन किया। परीक्षा में 3876 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर संविधान माह को समर्पित एकता, अधिकार और कर्तव्य के संदेश को सार्थक किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार देव ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार राशि 21 हजार, दूसरी 11 हजार और तीसरे विजेता को 5100 रूपये नगद एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा आयोजित कराने वाले सभी 33 विद्यालयों को भी विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 26 नवंबर को शंभू दयाल इंटर कॉलेज में होगा। सेल्फ फाइनेंस प्रोग्रेसिव स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष ...