कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर ईस्ट और साउथ की तीन लाख की आबादी को जलसंकट से बड़ी राहत मिलने वाली है। 33 वार्डों में 2028 से शुद्ध पानी मिलने लगेगा। इस बाबत गुरुवार को कैबिनेट ने अमृत योजना-2 के तहत 316 करोड़ रुपये (जीएसटी समेत) से पाइप लाइन योजना के विस्तार पर मुहर लगा दी है। जल निगम जल्द ही निर्माण शुरू कर देगा। परियोजना को पूर्ण होने में दो साल लग जाएंगे। कानपुर ईस्ट और साउथ की जनता को वर्षों से शुद्ध पानी की दरकार थी। जनप्रतिनिधियों के समक्ष हर बार शुद्ध पेयजल चुनावी मुद्दा बनता रहा। खैरियत की बात है कि जनता की आवाज सरकार तक पहुंची। इस परियोजना पर खर्च होने वाली राशि में केंद्र सरकार 76.10 करोड़, राज्य सरकार का 182.64 करोड़ और नगर निगम 45.66 करोड़ रुपये देगा। इससे 562 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। सात ओवर...