खगडि़या, जुलाई 7 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गोगरी को अनुमंडल का दर्जा मिले 33 वर्ष बीत गए, लेकिन अब तक अनुमंडल को अपनी जमीन तक नसीब नही हो पायी है। जिसके कारण अनुमंडल कार्यालय वाचनालय भवन में संचालित हो रहा है। जबकि कई बार स्थानीय लोगो एंव विधिज्ञ संघ के पदाधिकारियों ने जमीन उपलब्ध कराने की कोशिश की। बताया जाता हैं कि गोगरी अनुमंडल का उद्धाटन 16 मई 1992 को हुआ तब से कार्यालय के लिए भटकना पड़ रहा है। स्थायी भवन अब तक नसीब नही हो सका है। अनुमंडल कार्यालय बर्षो तक व्यापार मंडल में संचालित हुआ। उसके बाद वर्तमान साक्षरता कार्यालय के भवन में अनुमंडल का कार्य किया गया। तत्कालीन मंत्री विद्यासागर निषाद ने राज्यसभा सांसद कोष की राशि से वाचनालय भवन का निर्माण कराकर उसी भवन में अनुमंडल कार्यालय शिफ्ट कराया गया है जो अब तक उसी वाचनालय भवन में...