रामपुर, नवम्बर 8 -- पासपोर्ट सेवा वैन के माध्यम से तीसरे दिन भी 33 लोगों की आवेदन प्रक्रिया पूरी करवाई गई। तीन दिनों में 96 लोगों के पासपोर्ट बनाए गए हैं, जिनमें बाहरी जिलों से आए लोग भी शामिल हैं। तहसील भवन में पासपोर्ट सेवा वैन बीते बुधवार को आई थी। वैन के साथ आए सीनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि तीन दिनों में 96 आवेदकों ने इसका फायदा उठाया। जो लोग नहीं आ सके, वह अगली तारीख लेकर आ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां के लिए पासपोर्ट सेवा वैन केवल तीन दिन के लिए ही स्वीकृत थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...