प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सदर तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को सदर और लालगंज तहसील के 33 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये के डेमो चेक दिए गए। उक्त धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी गई। तहसील सदर के सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य और डीएम शिव सहाय अवस्थी ने लाभार्थियों को बारी-बारी से डेमो चेक दिया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जनपद अम्बेडकरनगर के शिव बाबा पावन धाम अकबरपुर में आयोजित कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत डेमो चेक वितरण करने और उनके संबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। सदर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण...