बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- 33 लाख से बनेगा सलेमपुर मध्य विद्यालय का जर्जर भवन 12 साल से खंडहर में तब्दील था स्कूल, दूसरे गांव जाते थे बच्चे 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं डाला एक भी वोट निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी है विधानसभा चुनाव में भी विरोध की चेतावनी फोटो: सलेमपुर विद्यालय: करायपरसुराय के सलेमपुर मध्य विद्यालय का जर्जर भवन। करायपरसुराय, निज संवाददाता। ग्रामीणों की एकता और विरोध के आगे आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा। लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार के बाद अब प्रखंड की बेरथू पंचायत स्थित सलेमपुर मध्य विद्यालय के जर्जर भवन का निर्माण 33 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। हालांकि, यह टेंडर की तीसरी प्रक्रिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी काम शुरू नहीं हुआ, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। 12 साल से खं...