बुलंदशहर, जुलाई 13 -- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों की झोली भर गई है। शासन ने वर्ष 2024-25 खरीफ में बारिश एवं ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा किसानों के खातों में भेज दिया है। रबी का मुआवजा अभी आया नहीं है इसमें कार्य गतिमान है और इसी माह में आने की उम्मीद है। 33.54 लाख का मुआवजा कुल 1,673 किसानों के खातों में भेज दिया है। नए सत्र 2025-26 में खरीफ की फसल के लिए किसान अपना बीमा करा सकेंगे। इसके लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को नामित किया गया है। किसानों की बर्बाद फसल की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल योजना को शुरू किया है, इसमें ओलावृष्टि, बारिश एवं आंधी से बर्बाद होने वाली फसल का किसानों को मुआवजा दिया जाता है। वर्ष 2024-25 में खरीफ के सीजन में किसानों की धान की फसल बर्बाद हुई थी, तो बीमा...