देहरादून, नवम्बर 12 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 33 लाख दबाने और भुगतान नहीं करने पर रुड़की में कंपनी पर कार्रवाई की है। ईपीएफओ ने कंपनी को अधिग्रहण कर लिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रिकवरी ऑफीसर उदित शाह ने बताया कि रुड़की के खुब्बनपुर लतीफपुर स्थित मैसर्स आवीना मिल्क प्रोडक्ट लिमिटेड पर पीएफ के देय अंशदान और अन्य साविधिक राशियों का भुगतान नहीं किया गया। 33 लाख 79 हजार 354 रुपये बकाया था जिसे नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं कराया गया। कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 की धारा 8बी से 8जी के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर कंपनी की संपत्ति को अधिग्रहित किया गया है। बताया कि उक्त संत्ति के क्रय विक्रय आदि पर रोक रहेगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम विश्वजीत सागर ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी...