पटना, जून 24 -- बिहार पुलिस के 33 मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 6.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हुए सैलरी पैकेज एग्रीमेंट के तहत आश्रितों को यह राशि उपलब्ध कराई गयी है। मंगलवार को एडीजी (बजट एवं कल्याण) कमल किशोर सिंह ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार पुलिस के सवा लाख कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों को कल्याण कोष, परोपकारी कोष, शिक्षा कोष के साथ ही ब्याज रहित ऋण की सुविधा दी गयी है। इस साल पहले पांच माह में परोपकारी कोष से 372 लाभार्थियों को 1.42 करोड़ रुपये, शिक्षा कोष से 509 लाभार्थियों को करीब 97 लाख रुपये और पुलिस सहाय्य कल्याण कोष से 106 लाभार्थियों को 35.68 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं चिकित्सा प्रतिपूर्ति के तौर पर 998 लाभार्थियों को 4.05 करोड़ रुपये मिले। श्री सिंह ने ...