मेरठ, जून 28 -- लिसाड़ीगेट पुलिस की शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर गोकश इस्लू उर्फ इस्लामुद्दीन से मुठभेड़ हो गई। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, दो छुरे और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। भावनपुर के ग्राम जेई निवासी हिस्ट्रीशीटर इस्लामुद्दीन की शुक्रवार रात लिसाड़ीगेट से पुलिस से मदीना कॉलोनी के पास मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जबावी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। कोतवाली सीओ का कहना है कि आरोपी शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ जनपद के थाने में 33 मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...