बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीणों को दिया पर्चा राजगीर प्रखंड के भूई पंचायत में मिली जमीन फोटो : मंत्री श्रवण-राजगीर के भुई पंचायत में बुधवार को लाभुकों के साथ मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को प्रखंड की भुई पंचायत के खैरा मौजा में अभियान बसेरा-2 के तहत 33 भूमिहीन परिवारों को दो-दो डिसमील जमीन का पर्चा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि भूमिहीनों को घर मिले। इसी सोच के तहत गरीब परिवार को जमीन उपलब्ध करायी गयी है। मंत्री ने कहा कि दलितों व महादलितों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। रहने के लिए घर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर वर्ग के लोगों को समाज...