प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को मीरापुर और एयरपोर्ट के आसपास अवैध प्लॉटिंग पर हो दो दर्जन से अधिक निर्माणों को धराशायी कर दिया। अवैध प्लॉटिंग पर कई बड़े निर्माणों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। मीरापुर क्षेत्र में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई में कई ऐसे निर्माण ढहाए गए, जिनमें सिर्फ 20 फीसदी तक ही काम बचा था। अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई के लिए पीडीए ने खास योजना बनाई। अफसरों के साथ गए दस्ते को भी ध्वस्तीकरण स्थलों की जानकारी नहीं दी गई। चार जेसीबी को खुल्दाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पहुंचने को कहा गया। बैंक के पास दस्ता मीरापुर के लिए चला। मौके पर पहुंचने के बाद दस्ते ने डॉ. कामरान, जानू, अमन सुकुजा, आमिर हमजा, मोहम्मद अहमद आदि की 25 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग पर पहुंचा। यहां कई बड़े निर्माण तोड़े गए। इसके बाद दस्ता ...