गिरडीह, अप्रैल 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के पोखरिया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 8 वीं क्लास के 33 छात्र - छात्राओं के बीच गुरूवार को साइकिल का वितरण किया गया। कल्याण विभाग के द्वारा स्कूल को साइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं। पंचायत के मुखिया प्रदीप महतो के द्वारा बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल मिलने से बच्चों में खुशी देखी गई। मुखिया प्रदीप महतो ने मौके पर कहा कि बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए सरकारी स्तर पर बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है। साइकिल मिलने से बच्चे नियमित और समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे। इससे उनकी पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी और आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने बच्चों से साइकिल पर सवार होकर नियमित स्कूल आने की अपील की है। मौके पर उप मुखिया देवंती कुमारी, वार्ड सदस्यों में मुस्लिम अंसारी, डुमरचं...