प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए जिले में डिजिटाइजेशन का काम तो पूरा हो चुका है, लेकिन मैपिंग अब तक बहुत पीछे चल रही है। अयोग ने प्रत्येक मतदाता की मैपिंग के निर्देश दिए हैं। अब तक मैपिंग का काम 40 फीसदी हो चुका है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि वो सभी काम तेजी के साथ कराएं। जिससे आगे समस्या न हो। निर्वाचन आयोग ने 26 दिसंबर तक एसआईआर का काम पूरा करने का निर्देश दिया है, जबकि 31 दिसंबर को आलेख्य प्रकाशन तारीख तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...