बिजनौर, जुलाई 26 -- बिजनौर। डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने आज आयोजित होने वाली आरओ एआरओ की परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आज जिले में आरओ एआरओ की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 33 परीक्षा केन्द्र पर 15204 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने आरजेपी इंटर कालेज, आरबीडी महिला डिग्री कालेज, केपीएस कन्या इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, जीआईसी इंटर कालेज सहित अन्य कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में स्थापित परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों, परीक्षार्थियों के लिए ...