सहारनपुर, फरवरी 14 -- सहारनपुर शनिवार से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई हैं, जिले में 33 परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी परीक्षा देंगे। चार अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा हैं। जिले में बनाए गए सभी 33 परीक्षा केंद्रों पर विभाग द्वारा तैयारियों को पूरा कर लिया गया हैं, परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी रहेगी और सभी परीक्षार्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कोर्डिनेटर दिव्य जैन ने बताया कि अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल सुबह 10 बजे तक ही किया जा सकेगा, इसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कैलकुलेटर, घड़ी, मोबाइल फोन या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने क...