भागलपुर, जुलाई 12 -- भागलपुर। जगतगुरु सेवा समिति भागलपुर द्वारा विगत 23 वर्षों से श्रावण मास में आयोजित 33 दिवसीय विशेष अनुष्ठान यात्रा इस वर्ष उत्तराखंड हरिद्वार के शुक्रताल में आयोजित की गई है। समिति के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास में समिति के सदस्य भारत के किसी पवित्र स्थल पर 33 दिन निवास कर महादेव की पूजा, हवन, मंत्र जाप एवं धार्मिक कार्य करते हैं। इस वर्ष जिले से श्रवण बाजोरिया, सरिता बाजोरिया, विजय कुमार सराफ, सुनीता सराफ और बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित चुन्नी बाबा आदि आयोजन में सम्मिलित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...