ललितपुर, दिसम्बर 3 -- मूंगफली, मूंग, उड़द व तिल की खरीद पर यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड की रोक के बाद सहकारी समितियों और एफपीओ ने क्रय केंद्र को खोले हैं लेकिन खरीद गति नहीं पकड़ पा रही। 33 दिनों में सिर्फ 329 किसान 1,040 कुंतल मूंगफली इन केंद्रों पर विक्रय कर सके हैं। अफसरों के लिए कम खरीद चिंता का विषय बन गयी है। किसानों को उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए जनपद में मूंगफली, मूंग, उड़द व तिल खरीद के क्रय केंद्र कुछ एफपीओ और एफपीसी को खोलने की थे। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण पर पहुंची ही थी कि पंजीकृत कार्यालय का पता परिवर्तित नहीं करने और संतुलन पत्र पोर्टल पर अपलोड न करने के संबंध में शिकायतें की गयीं। जिनको गम्भीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक यूपी कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड लखनऊ ने प्रस्तावित क्रय केंद्रों को अनुमोदन देने से मना कर दि...