पटना, मार्च 4 -- राज्य के निजी नर्सिंग कॉलेजों की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। पिछले डेढ़ साल के अंदर मान्यता मिले नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसमें 119 नर्सिंग संस्थानों की जांच होनी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अरवल, मुंगेर, मधेपुरा, शिवहर और खगड़िया को छोड़कर 33 जिलों के डीएम को पत्र भेजा है। डीएम से कहा गया है एएनएम स्कूल, जीएनएम संस्थान, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कॉलेज व संस्थानों की जांच रिपोर्ट निर्धारित मानक के अनुसार देनी है। जिन नर्सिंग संस्थानों की जांच होनी है, उसकी सूची भी जिलों को भेजी गई है। सबसे अधिक पटना जिले में 21 नर्सिंग संस्थानों की जांच होनी है। उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बताया कि निजी क्षेत्र में संचालित च...