अयोध्या, जून 15 -- अमानीगंज, संवाददाता। विकासखंड अमानीगंज के 33 ग्राम पंचायत में 38 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें 60 प्रतिशत आज भी अधूरे पड़े हैं। इनमें एक बूंद भी पानी नहीं है। पानी के अभाव में ये अपनी उपयोगिता खो रहे हैं। इन्हीं के साथ-साथ ग्राम के अन्य तालाबों में पानी न होने से पशु पक्षियों के जीवन के लिए बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। पिछले वर्ष कम हुई बारिश के चलते क्षेत्र के अमृत सरोवरों के साथ-साथ अन्य तालाब भी अप्रैल माह में ही पूरी तरह सूख गए हैं । ग्रामों के अन्य तालाबों में पानी भरवाने की कोई सरकारी प्रबंध न होने से यह स्थिति और विकराल हो गई है । पशु पक्षी अपनी प्यास बुझाने के लिए दूर-दूर तक भटक रहे हैं । इसलिए मजबूरन वे अपनी प्यास गांव की नालियों व नापदानों से बुझा रहे हैं। शासन की उदासीनता के चलते विकासख...