बागपत, फरवरी 14 -- जिलेभर की 33 ग्राम पंचायतों को जल्द ही नए पंचायत सहायक मिलने जा रहे है। डीपीआरओ ने पंचायत सहायकों की नियुक्ति करने के लिए डीएम को फाइल भेज दी है। डीएम की स्वीकृति मिलते ही ग्राम पंचायतों में सहायकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शासन ने ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नए पंचायत सचिवालयों का निर्माण कराया है। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय नहीं बने है, उनके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। वहीं, जिलेभर की सभी 244 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक भी नियुक्त किए है, लेकिन जिलेभर की 33 ग्राम पंचायतें ऐसी है जिनमें तैनात किए गए पंचायत सहायक नौकरी से इस्तीफा दे चुके है। इनमें किसी की सरकारी नौकरी लग गई, तो किसी को पंचायत सचिवालय का काम रास नहीं आया। कुछ पंचायत सहायक ऐसे भी शामिल रहे, जो ग्राम प्रध...