नई दिल्ली, जून 20 -- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है। शुक्रवार से दोनों टीमें लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए नए दौर की शुरुआत होगी। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान हैं। सीरीज में कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों की कमी भारत को जरूर खलेगी लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन की इस पर राय अलग है और उनका मानना है कि भारत को कोहली जैसे बल्लेबाजी की यहां कमी नहीं खलेगी। विराट कोहली की टीम में मौजूदगी से ही विपक्षी टीमों के हौसले पस्त हो जाते थे। वह ऑन फील्ड अपनी आक्रमकता के चलते विपक्षी खिलाड़ियों को परेशान करते थे और जब भी टी...