बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती। 33 केवी विद्युत लाइन हर्रैया-बभनान लाइन पर गुरुवार रात लगभग 12 बजे हटवा गांव के पास एक शीशम का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के बाद लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस लाइन से जुड़े 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बभनान व श्रृंगीनारी की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। आपूर्ति ठप होने के साथ दोनों उपकेंद्र से जुड़े 25 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो गई। पूरी रात बभनान, गौर, पैकोलिया, बेदीपुर, श्रृंगीनारी कस्बा व गांव अंधेरे में डूबे रहे। शुक्रवार सुबह बिजली विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पेड़ को काटकर हटाया, इसके बाद तार को जोड़कर शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे बिजली की आपूर्ति बहाल की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर्रैया ट्रांसमिशन उपकेंद्र से निकली 33 केवी लाइन से ही बभनान व श्रृंगीनारी उपकेंद्र को आपूर्त...