रांची, जून 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। खराब मौसम के कारण 33 केवी सिदरौल-लाली लाइन ब्रेक डाउन हो गई। इसके कारण राजा उलिहातू में करीब तीन घंटे से ज्यादा समय के लिए बिजली आपूर्ति बंद हो गई। रांची पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि नामकुम सब स्टेशन में केबल की जांच चल रही थी। इसके कारण बिजली बंद हुई थी। लेकिन, उपभोक्ताओं ने सुबह 10 बजे शिकायत दर्ज कराई कि सुबह चार बजे से आईटीआई एरिया, राजा उलिहातू और नामकुम में लाइन नहीं है। रात 8 बजे तक बहाल नहीं हुई थी। वहीं, हरमू पटेल चौक के पास वोल्टेज अप-डाउन हो रहा था। इसके कारण लोगों को कुछ देर बाधित बिजली आपूर्ति से रूबरू होना पड़ा। वहीं, शाम में मणिटोला, फिरदौस नगर, डोरंडा न्यू पारस टोली में भी उपभोक्ताओं ने बाधित बिजली आपूर्ति होने की शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...