बस्ती, अप्रैल 27 -- छावनी। थानाक्षेत्र के जितियापुर गांव के सीवान में 33 केवी लाइन से भड़की चिंगारी से पांच बीघा खेत की काटकर रखी गई गेहूं की फसल जल गई। गेहूं की ढुलाई के लिए मौके पर मौजूद ट्रॉली भी आग की चपेट में आकर धूं-धूंकर जल उठी। मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। नायब तहसीलदार के नेतृत्व पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजी है। गांव के सीवान से 33 केवी लाइन होकर गुजरती है। ग्रामीणों का कहना है कि तार ढीला होने के कारण शनिवार दोपहर तार से स्पार्किंग होने लगी तथा उसमें से चिंगारी नीचे गिरने लगी। गांव निवासी रामबहोर की वहां पर पांच बीघा गेहूं की फसल थी, फसल की कटाई कर उसे एक छोटी ट्रॉली पर लादा जा रहा था, उसे मड़ाई के लिए ले जाया जाना था। तार से गिर...