बस्ती, जून 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। देइसांड़ उपकेंद्र से जुड़े 11 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं की बिजली रविवार सुबह आठ बजे से गुल है। बिजली नहीं होने से लोग घरों में परेशान रहे। दुकानों पर व्यापारी व वहां आने वाले खरीदार गर्मी से बेहाल दिखे। बिजली से चलने वाले कारोबार ठप पड़ गए। एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि महसो से उपकेंद्र को आने वाली 33 केवी लाइन में कहीं फॉल्ट आया है। लाइन की पेट्रोलिंग के लिए टीम लगी है। शाम तक फॉल्ट को ठीक कर लाइन को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। 33 केवी विद्युत उपकेंद्र देइसांड़ से आसपास के गांवों के साथ ही मुख्य बाजार बनकटी, नगर पंचायत बनकटी, देइसांड़, महादेवा, बानपुर, रौता पार व बरतनिया सहित अन्य छोटी बड़ी बाजारों तक बिजली की आपूर्ति होती है। सुबह लगभग आठ बजे महसो देइसाड़ 33 केवी लाइन अचानक ब्रेकडाउन म...