रांची, जुलाई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। डोरंडा के कई इलाकों में रविवार को बिजली आपूर्ति ठप रही। यह समस्या 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने से हुई। इसके कारण डोरंडा सहित एयरपोर्ट रोड, हिनू, शुक्ला कॉलोनी, हेतू बस्ती सहित आसपास के इलाकों में करीब एक से डेढ़ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। दूसरी ओर, चुटिया पावर हाउस से दोपहर के समय एक घंटे के लिए लोकल फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही। शाम में कोकर सहित अन्य इलाकों में कुछ देर के लिए ट्रिपिंग की शिकायत आई। इसके कारण कुछ देर के लिए बिजली की आंख-मिचौनी हुई, जो कुछ देर में दुरुस्त हो गई। इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के कारण 11 केवी टाटीसिलवे फीडर से सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रखी गई थी। इससे टाटीसिलवे चौक, भवानी कॉलोनी, मिश्रा टोली, चतरा, सिलवाई, कैम्ब्रिज, झारखंड प्लास्टिक, टुंगरी टोला, अम्बाढीपा, मा...